आत्मनिर्भर भारत के तहत लगाए जा रहे हैं फलदार पौधे

15 जुलाई 2020,

आत्मनिर्भर भारत के तहत लगाए जा रहे हैं फलदार पौधे


गांव मूंडला में सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। सूर्या फाउंडेशन व गांव वालों के जन सहयोग से प्रत्येक परिवार में पांच पांच फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है, पौधे परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर लगाए जा रहे हैं और पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं परिवार के लोग ले रहे हैं।


साथ ही इक्षावर जनपद पंचायत कार्यालय के भी पौधरोपण किया गया जिसमें जनपद CEO सुश्री आयुषी गोयल जी,जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा जी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।


CEO आयुषी गोयल जी ने बताया है कि पर्यावरण असंतुलन का मुख्य कारण वृक्षों की कमी है, प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए । सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता राजपाल परमार ने बताया कि फलदार पौधे लगाने का मुख्य कारण माननीय प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है अगर हम अपने घर, खेत व खाली जमीन पर फलदार पौधे लगाएंगे तो हमें फल के साथ-साथ परिवार के लिए आर्थिक मदद भी मिलेगी।लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। सूर्या फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश में 52 वृक्ष मित्रो के माध्यम 41600 पौधे लगाने पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »