14 जुलाई 2020, इछावर से जलील खान
सौर ऊर्जा प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने ठेकेदार पर लगाए कई गंभीर आरोप
इछावर एकंर मंगलवार को बिछोली सौर ऊर्जा प्लांट के सुरक्षाकर्मि बडी संख्या मे एकत्रित होकर तेहसील कार्यालय पहुंचे।जहा एसडीएम ब्रजेन्द्र सकसेना को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या बताई। ज्ञापन के माध्यम से सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हमारे सौर ऊर्जा प्लांट के ठेकेदार द्धारा हमे सभी सुरक्षा कर्मियों को प्रताड़ित करने के साथ ही पी.एफ निकलवाने के नाम पर हजारों रुपये सभी कर्मचारियों से लिए गए। लेकिन इसके बाद भी हमे पी.एफ राशि कम डाली गई। साथ ही हमारा वेतन भी नही बढाया जा रहा है ।
सबसे खाश बात तो यह है कि हमारी भर्ती सुरक्षाकर्मियों के पद पर की गई लेकिन हमसे सफाई करवाने के साथ ही दवाइयों का छिडकाव भी कराया जा रहा है। जब हमने ठेकेदार को इस काम के लिए मना किया तो वह हमे नौकरी से निकालने की धमकियां देते हैं।