इछावर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना ने नगर के कई वार्ड गली मोहल्लों का निरीक्षण किया

14 जुलाई 2020, जलील खान

इछावर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना एवं इछावर नगर पालिका अधिकारी ने नगर की साफ-सफाई को लेकर इछावर नगर के विभिन्न वार्ड गली मोहल्लों का निरीक्षण कर साफ सफाई का निरीक्षण किया।

  नगर में फैली गंदगी पर अपना सख्त एतराज जताया और नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि नगर में प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की जानी चाहिए तथा नगर में कच्ची नालियों को भी पक्की   बनाई जाएंगी तथा नगर मे जगह जगह सडको पर जो गढ्ढे है उन्हें भी कांक्रीट कर ठीक किया जावे । साथ  ही नगर के लोगों को साफ सफाई के लिये जगरूकता लाने पर जोर दिया  तथा घरो से निकलने वाले कचरे को नगर परिषद के वाहान  मे डालने को कहा लोग   इधर उधर घर कचरा न डाले । और कहा   कि अपने घरों के सामने फैली गंदगी से संबंधित कोई शिकायत है तो वह फोन कर भी संपर्क कर सकते हैं।

 आपका और हमारा कर्तव्य की हम नगर को पूर्णता गंदगी से मुक्त रखें। इछावर एसडीएम के नगर निरीक्षण के दौरान शिकवे शिकायतों का दौर भी चला जहाँ साफ सफाई को लेकर केई लोगों ने शिकायतें भी की साथ ही नगरपालिका अधिकारी ने नगर के एक दो लोगों को घरो से निकालने वाले पानी की तुरंत ही निकासी के निर्देश भी दिये । नही करने पर जुर्माना भी भुगतने को तैयार रहने के लिए कहा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »