मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के फैसले को बदल रही है. कांग्रेस सरकार ने मदर बुलफॉर्म की जमीन पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों के लिए गोल्फ कोर्स बनाने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है. इस मामले में कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने साफ किया कि हम एक इंच जमीन भी गोल्फ कोर्स के लिए नहीं देंगे
मंत्री जी ने कहा कि उन्हें आईएएस अफसरों के गोल्फ खेलने से आपत्ति नहीं है लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता निराश्रित गोवंश हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता उन पशुओं की है जो मुंह से कुछ बोल नहीं पाते.
मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में एक फीसदी से भी कम लोग होंगे जो गोल्फ खेलते हैं. इसके आगे पशुपालन मंत्री ने कहा कि अगर आईएएस अफसरों को गोल्फ खेलना है तो सब पैसा जमा करें और 100 एकड़ जमीन लेकर गोल्फ खेलें. मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि भोपाल के मदर बुलफॉर्म की जमीन हमारी विभाग की जमीन है और इसमें से एक इंच जमीन भी हम गोल्फ कोर्स के लिए नहीं देंगे.