नादान से कुछ दूरी पर कंटेनर खाई मे गिरने से बचा

27 जून 2020, जलील खान

सीहोर नसरुल्लागंज हाईवे पर नादान घाट नादान से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक कंटेनर  प्रेशर पाइप फटने से  दुर्घटना का शिकार हो गया और कंटेनर  झाड़ों में अटक गया।

वाहान का प्रेशर पाइप फटने से वाहन रिवर्स होकर पेड़ों में आ टंगा  जिससे वह तो गनीमत रही की  खाई में जाकर नहीं गिर नही तो कोई बडा हादसा भी हो सकताथा ।  ड्राइवर रिवर्स होते ही गाड़ी में से कूद गया जिससे उसे कोई चोट नहीं आई । जानकारी अनुसार कंटेनर (कैप्सूल) बैतूल से इंदौर जा रहा था।

बतादें कि इस दुर्घटना के समय हाईवे पर ट्रेफिक की उस समय आवक जावक नही  थी  वरना बढ़ा हादसा हो सकता था। कंटेनर खाई मे गिरनज से बाल बाल बच गया । वाहन राजस्थान का बताया जा रहा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »