27 जून 2020, जलील खान, इछावर
ःः नगर के सीहोर नसरल्ललागंज रोड के किनारे नवाबी दौर के तालाब का निर्माण भोपाल नवाब शाहजहां बेगम ने सन 1885 मे कराया था लेकिन इस के बाद इस तालाब की और ध्यान नही दिया गया जिससे इस तालाब का दायरा अतिक्रमणकारियो की चपैट मे भेंट चढता गया और आज भी इस तालाब पर लोगों का कब्जा बरकरार है । इछावर नगर परिषद ने भी एक बार इस तालाब का गहरीकरण का कार्य वर्ष 2008 कराया था ।
दो साल पहले तात्कालीन एसडीएम आर.एस.राजपूत ने इछावर तालाब के गहरीकरण के एवं तालाब के सौदर्यीकरण का कार्य प्रांरभ किया था साथ मे ही उनकी दो प्रमुख और कार्य करने की पहेल थी इछावर के उत्क्रष्ट स्कुल मे पार्क बने तथ इछावर और स्कुल मे विजय स्तंभ का भी कायाकल्प हो वही एक और इछावर के बाल बिहार मे एक बार फिर इछावर के तत्कालीन एसडीएम आर.एस.राजपूत की पहेल थी की सन 1952 मे इंदिरा गाँधी ने बाल बिहार के पार्क का लोकार्पण किया था उसका भी कायाकल्प किया जायेगा। पर उनका ट्रंसफर हो जाने के बाद इन स्थानो का भी कायाकल्प नही हो सका । लेकिन शुक्रवार को इछावर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना और इछावर नगरपरिषद सीएमओ गोविंद पोरवाल ने इछावर जनभागीदारी के द्वारा एक बार फिर इछावर के प्राचीन तालाब का गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण की पहले की शूरूआत की है । जिसके अंतर्गत तालाब मे बने टीलो को पोकलेन से हटाया जा रहा है । और तालाब की पाल का चौडीकरण कर मुरम डाली जा रही है। तालब को समतल बनाया जा रहा है। और पाल पर सेर करने वालो के लिए सीमेन्ट की कुर्सियो के साथ साथ लाईट की व्यवस्था भी कराने की तैयारियां की जा रही है। इस लिये इछावर के प्राचीन तालाब का कार्य इछावर कस्बा पटवारीअधिकांश शर्मा और इछावर जनभागीदारी के सदस्य मुकेश प्रगट शैलेन्द्र मेहता की देख रेख मे प्रगति पर चल रहा है। पहले दिन एक पोकलेन मशीन व एक जेसीबी की मदद से केई डंपर मुरम तालाब की पाल पर डालकर पाल को चौडा करने का काम किया जा रहा है। तालाब के कार्य का निरीक्षण करने इछावर एसडीएम इछावर नगरपरिषद अधिकारी एवं जनभागीदारी के सदस्य इस कार्य को ब खूबी अंजाम दे रहे है ।