ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है. हम इस लीग में कई अजीबो-गरीब वाकिये देख चुके हैं. मंगलवार को ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ मजेदार वाकिया देखने को मिला. मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन ने जेम्स फॉक्नर की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन गेंद दर्शक-दीर्घा पर बैठे एक फैन के चेहरे पर लगी. हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी.
घटना मैच के 17वें ओवर में हुई. पियर्सन ने गेंद पर लंबा शॉट लगाया और दर्शक ने उसे कैच करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उसके चेहरे पर लगी. गनीमत रही कि फैंस को ज्यादा चोट नहीं लगी. घटना में ट्विस्ट तब आया जब वही फैन थोड़ी देर बाद आइस पैक और बियर के साथ फिर से दर्शक दीघा में आ लौट आया.
आइस पैक और बियर लेकर लौटा फैन
थोड़ी देर बाद कैमरा फिर से फैन पर गया तो देखा कि वह फिर से अपनी सीट पर वापस लौट आया है. लेकिन इस बार वह आइस पैक अपने चेहरे पर लगा रहा था. एक और चीज उसके हाथ में थी, वह थी बियर की बोतल.