31 मई 2020
UP Board Result 2020: प्रदेश के कुल 67 जिलों में 99.06 फीसदी मूल्यांकन पूरा, जल्द आ सकता है रिजल्ट
यूपी बोर्ड(UP Board) की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड की कुल कॉपियों में 99.06 फीसद कॉपियों का मूल्यांकन (Evaluation) पूरी हो चुका है।
इलाहाबाद। UP Board Result 2020: प्रदेश के कुल 67 जिलों में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। अब सिर्फ आठ जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शेष है. ऑरेंज जोन के एक जिले बस्ती और रेड जोन के सात जिलों में मूल्यांकन कार्य बाकी है, जिसे किया जा रहा है. आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली और वाराणसी में मूल्यांकन कार्य शेष है, यहां का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश के 281 मूल्यांकन केंद्रों में से कुल 268 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है।
बचे 13 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य अभी जारी है।
उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष अब तक 99.06 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है।
हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन एक या दो दिन में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने इसके बारे में जानकारी दी है।
इसी के बीच यूपू बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो गई थीं। वहीं कॉपियों के मूल्यांकन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया था। इसके बाद बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया। बोर्ड अब तक 99.06 फीसदी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कर चुका है। ऐसे में यूपी बोर्ड सीबीएसई और सीआईएससीई से आगे निकल गया है। ये दोनों बोर्ड अभी अपनी परीक्षाएं ही पूरी नहीं करा सके हैं जबकि यूपी बोर्ड रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई और सीआईएससीई की 10वीं 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। उससे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।