30 मई 2020, टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट
मनरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण
टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नजरपुरा में मनरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है ।जिसमें ग्राम के ही जॉब कार्ड धारी मजदुर सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए अपने चेहरे को माफ से ढककर रखते हुए कार्य कर रहे हैं ।यह तालाब नजरपुरा से झाड़बीड़ा मार्ग पर पूर्व में खेल मैदान बनाया गया था उसी के पास तालाब का भी निर्माण किया जा रहा है कोरोना महामारी के कारण लगे लाख डाउन के कारण गरीब लोग परेशान थे ।जिन्हें इस तालाब में काम करने से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। ग्राम में ही मजदूरों को काम मिलने के कारण मजदूर बहुत खुश है उन्हें कहीं अपने घर परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ रहा है । वह अपना कार्य कर रहे हैं ।