29 may 2020, जलील खान
इछावर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक विधायक करण सिंह. वर्मा अध्यक्षता में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
बैठक मे सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थै। जहां क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो बधाई के पात्र समस्त विभाग के वह कर्मचारी हैं जो इस समय चल रही कोरोना की महामारी एक साथ डटकर मुकाबला कियाऔर सबसे बडी बात यहां है की आज हमारे यहां एक भी कोरोना पीड़ित नहीं है । अधिकारी कर्मचारियों की यह मेहनत रंग लाई।
दूसरी बात यह है कि यहां के लोग बाढ आने के समय इतेजाम करते लेकिन हमारे कर्मचारियों ने बाढ़ आने से पहले ही बाढ़ के पूरे इतेजाम कर लिये है ।
सभी अधिकारियों से इछावर विधायक करण सिह वर्मा ने इछावर को एक मॉडल बनाने पर जोर दिया तथा उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए भ्रष्टाचार का मूल अर्थ होता है एक एमएलए भी कहीं एक गिलास पानी मांगे तुम नहीं देना और इछावर को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक करण सिह वर्मा समीक्षा बैठक मे कहा.