खाद्य विभाग की मण्डीदीप में बड़ी कार्यवाही राजश्री से भरे गोदाम को किया सील ।

29 मई 2020, रायसेन, अमित श्रीवास्तव

खाद्य विभाग की मण्डीदीप में बड़ी कार्यवाही राजश्री से भरे गोदाम को किया सील ।

अमित इंटरप्राइजेज मंडीदीप पर खाद्य विभाग अधिकारी रायसेन ने सूचना मिलने पर की कार्यवाही ।

राजश्री पान मसाला का नमूना लिया गया व मोके पर बाकी बचा पान मसाला जप्त कर गोडाउन सील किया गया ।

राजश्री पान मसाला जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार है जप्त कर विक्रेता की अभिरक्षा में दिया।

जांच परिणाम आने तक उक्त जप्त राजश्री पान मसाला का विक्रय नही किया जा सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »