29 मई 2020, जलील खान
भाजपा मण्डल की 18 सदस्य कार्यकारिणी की घोसणा इछावर क्षैत्र के विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ,विदिशा लोकसभा के सांसद रमाकांत भार्गव भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय भाजपा जिलाउपाध्यक्ष केलाश सुराना, इछावर मण्डल अध्यक्ष पप्पु नागर की अनुशंसा पर इछावर भाजपा मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा की गई घोषित कार्यकारिणी इस प्रकार है।
(1) शिवनारायण मेवाडा ग्राम छापरीतालूक, उपाध्यक्ष
(2) शिवराम परमार ग्राम चैनपुरा उपाध्यक्ष
(3 भावनी प्रसाद मेवाडा ग्राम ब्रिजिसनगर, उपाध्यक्ष
(4) सुरेश वर्मा ग्राम खैरी उपाध्यक्ष ,
(5) राजेश शर्मा, ग्राम, दौलतपुर ,उपाध्यक्ष
(6)श्रीमति विशकर्मा, ग्राम तोरनिय उपाध्यक्ष
(7) आसमान बारेला घाईखेडा, मंत्री
(8)राकेश वर्मा ग्राम दिवाडिया मंत्री
(9)ज्ञानसिहँ वर्मा ग्राम कांकडखेडा मंत्री
(10) दिलीप मालवीय ग्राम बिछौली मंत्री,
(11) श्रीमति मीना पालीवाल ग्राम बरखेडाकुर्मी ,मंत्री
(12)श्री मति ममताभारती ग्राम लालियाखेडी मंत्री
(13) सुरेश सेधंव ग्राम रामनगर महामंत्री
(14) राजपाल परमार ग्राम बागनखेडा महामंत्री, (15) सचिन मालवीय इछावर वाड क्रमाक 15इछावर
(16) नरेन्द्र राठौर ग्राम बिशनखैडी मिडिया, प्रभारी ,
(17) प्रवेश वर्मा सलकन इछावर .
(18) जगदीश पटेल ग्राम गाजीखेडी कोषाध्यक्ष भाजपा इछावर मण्डल की कार्यकारिणी मे शामिल किया गया है इस बार भाजपा कार्यकारिणी मे ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है जबकि इछावर नगर से मात्र दो कार्यकर्ता को स्थान मिल पाया है। इन मे इछावर नगर के सचिन मलवीय और प्रवेश वर्मा संलकन. को शमिल किया गया है। ग्रामीण क्षैत्र से दो महिलाओं को भी भाजपा मण्डल की कार्यकारणी मे शामिल किया गया है ।