28 मई 2020,
!!.बुंदेलखंड में महिला बाल विकास विभाग बिजावर की पहल: परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रेड़ी टू ईट सत्तू वितरण का निरीक्षण, जनता की समस्याओं का करते समाधान.!!
देश में फैले कोरोना संक्रमण कोविड़ 19 को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन महिला एवं वाल विकास विभाग द्वार कुपोषित बच्चों एवं गर्भ वती माताओ को घर घर जाकर आंगन वाड़ीयो के माध्यम से रेड़ी टू ईट सत्तू वितरण किया जाना था l यह जिम्मेवारी स्थानिय स्वा सहायता समूह जो पूरक पोषण आहार देते है। उनको ही यह जिम्मेवारी दी गई थी लेकिन बिजावर क्षेत्र के कुछ गांव के स्वा सहायता समूहो द्वारा रेड़ी टू ईट सत्तू वितरण में लापर वाही की गई और कई वार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कहे जाने पर भी समूह द्वारा सत्तू वितरण करने से मना किया और इस महामारी में भी लापरवाही बरती गई जिसके बाद राजकुमार बागरी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बिजावर द्वारा लापर वाही करने वाले समूहो को लेकर नोटिस भी जारी किए गये वही हितग्राही से जानकारी प्राप्त हुई की कुछ गांव में स्वा सहायता समूहो द्वारा सत्तू का वितरण नही किया जा रहा है। एसी स्थिति में कोरोनो महामारी संक्रमण महामारी के संकट में परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी द्वारा गंभीरता से लेते हुए एसे गांवो मे जहा समूह द्वारा सत्तू वितरण नही किया जा रहा है। वहां आंगनबाड़ी कार्य कर्ताओ के माध्यम सें सत्तू वितरण कराया ताकि कोई भी कुपोषित बच्चा एवं गर्भवती / धात्री माता रेड़ी टू ईट सत्तू वंचित ना रहे साथ ही एसे समूहो को चिन्हित कर जिन्होने काम नही किया है। उन्हे मार्च एवं अप्रेल में किसी भी प्रकार का भुगतान नही किया जाएगा
राजकुमार बागरी द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर सत्तू वितरण का किया जा रहा निरीक्षण
बिजावर परियोजना अधिकारी महिला वाल विकास अधिकारी राजकुमार बागरी द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी में भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर मध्यप्रदेश शासन महिला वाल विकास विभाग द्वारा महामारी के समय कुपोषित, गर्भवती/ धात्री माताओ को दिए जाने वाले रेडी टू ईट सत्तू वितरण का गांव गांव पहुंच लगातार भ्रमण कर हितग्राहीयो से चर्चा कर आंगनवाडी कार्याकर्ताऔ को घर घर जाकर वितरण करने के निर्देश दिए जा रहे है। उनके द्वारा मौके पर ही जन समस्याओं को समाधान किया जा रहा है l