27 मई 2020, रायसेन, अमित श्रीवास्तव
ब्रेकिंग रायसेन
कोरानटाइन सेंटर ओबेदुल्लागंज में भर्ती कोविड-19 संदिग्ध 11 लोगो के सैंपल जांच हेतु भोपाल मेमोरियल अस्पताल भेजे गए है।
इनमे एक महिला ,एक बच्चा सहित तीन लोग इंदौर से, एक मुम्बई से, दो नसरुल्लागंज से एवम् पांच लोग जहांगीराबाद भोपाल से लोटे हैं।
संक्रमित क्षेत्र में यात्रा के साथ इनमे बुखार और खासी के लक्षण प्रथमदृष्टया नजर आए थे ।
जिसके मद्देनजर इनको सेंटर में रखा गया था और इनके सैंपल कराए गए है।
इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है उसके बाद ही इन्हें मुक्त किया जाएगा।
डॉ अरविंद सिंह चौहान बीएमओ ब्लॉक ओबेदुल्लागंज द्वारा इसकी पुष्टि की गई है ।