27 मई 2020, भोपाल, रिद्धिमा
भोपाल के सभी बाजार शर्तों और नए नियमों के साथ आज बुधवार से खुल जाएंगे।
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि शहर को तीन क्लस्टर में बांटा गया है।
पहले क्लस्टर में टीटी नगर, एमपी नगर, कोलार क्षेत्र, होशंगाबाद रोड, भेल और करोंद क्षेत्र के प्रमुख बाजार खुलेंगे। बाजार सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे।
दूसरे क्लस्टर में पुराना भोपाल होगा। इसमें चौक बाजार, सर्राफा, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, इतवारा और आसपास की दुकानें हैं। बाजार सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे।
तीसरे क्लस्टर में बैरागढ़, लालघाटी और गांधीनगर के बाजार होंगे, सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे। शनिवार और मंगलवार को बंद रहेंगे।