25 मई 2020, रायसेन अमित श्रीवास्तव
सुखद खबर-रायसेन जिला कोरोना मुक्त
वैश्विक कोरोना महामारी के जोखिम भरे दौर में जिले के लिए एक सुखद खबर आईं है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव और एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन और पुलिस के सतत प्रयासो एवं कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप आज रायसेन जिला कोरोना मुक्त हो गया है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये गये बेहतर प्रयासो एवं प्रबंधन का परिणाम है कि जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिला प्रशासन के अथक प्रयासो, चिकित्सको एवं पेरामेडिकल स्टाफ और पुलिस की कड़ी मेहनत एवं कोरोना संक्रमित मरीजो की दृढ़ इच्छा शक्ति से जिले के कोविड सेंटर और भोपाल मे भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
कोरोना संक्रमण काल मे लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्रो में निवासरत लोगों की आवश्यक सुविधाओं के लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओ एवं सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। प्रशासन की सजगता एवं सतत निगरानी और जिले के नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिये गये सहयोग के फलस्वरूप रायसेन जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है।
कलेक्टर श्री भार्गव एवं एसपी श्रीमती मोनिका शक्ला ने जिले के नागरिको को लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान धैर्य रख कर कोरोना से लड़ने मे प्रशासन को दिये गये सहयोग लिए धनयवाद देते हुए भविष्य मे भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करे और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोएं, फेस मास्क का उपयोग करे, जिससे जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे। उन्होने जिले या राज्य के बाहर अथवा विदेश से आने वाले लोगों से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मे तुरंत सूचना देने की अपील की है। उल्लेखनीय है की जिले के 67 मे से 64 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ्य हो गये हैं। तीन मरीजो की मृत्यु हुई है। यह तीनो व्यक्ति गंभीर अवस्था मे आस्पताल पहुंचे थे।