25 मई 2020, रायसेन, अमित श्रीवास्तव
ब्रेकिंग रायसेन
सतलापुर और मंडीदीप के लिए राहत भरी खबर।
बिगत 23 मई को सतलापुर और मंडीदीप से जांच हेतु भोपाल मेमोरियल अस्पताल भोपाल भेजे गए सभी 20 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
इसमें सतलापुर के 16 और कोरांटाइन सेंटर मंडीदीप के 4 सैंपल शामिल है।
डॉ अरविंद सिंह चौहान बीएमओ
ब्लॉक ओबेदुल्लागंज ने की पुष्टि