25 मई 2020, अमित श्रीवास्तव, रायसेन
मिर्ची की गोदाम बनी , वार्डवासियों के लिए मुसीबत
नगर में वार्ड क्रमांक पांच के रहवासी , रिहायसी इलाके में मिर्च की गोदाम से लोग बहुत परेशान है। वार्ड निवासी राजेश खटीक सहित वार्ड निवासियों के हस्ताक्षर युक्त दिए गए इस गोदाम को हटाने के बारे में आवेदन पत्र पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है , यहां के निवासियों द्वारा अपर तहसीलदार कार्यालय , नगर परिषद कार्यालय , पुलिस थाना औबेदुल्लागंज मैं आवेदन देकर इस गोदाम को रहवासी इलाके से कहीं और खुलवाने की मांग की है ।
इन्होंने अपने आवेदन में बताया कि किराना व्यापारी फूलचंद धाडी़ , बिक्रम धाडी , राजू धाडी़ के द्वारा वार्ड क्रमांक पांच के आवासीय क्षेत्र में मिर्च का यह गोदाम खोला गया है , एक और इससे उड़ने वाली धांस से हम लोग परेशान है , वहीं दूसरी और गोदाम के सामने वाहन खड़े रहने से आवागमन वाधित हो रहा है । वार्ड के दर्जनों लोगों ने उनकी समस्या का आवेदन तहसील कार्यालय , नगर परिषद एवम् स्थानीय पुलिस थाने में दिया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्डवासियों ने स्थानीय प्रशासन से उक्त गोदाम को रहवासी इलाके से बाहर कहीं और खुलवाने की मांग की है। जिससे वार्ड क्रमांक 5 के निवासियों को इस मिर्ची की गोदाम से मुक्ति मिल सके ।