24 मई 2020 नरसिंहपुर
नरसिंहपुर में पहला कोरोना केस सामने आया
नरसिंहपुर में कोरोना के पहला पाजिटव केस मिला है. दिनांक 20 मई 2020 को अहमदाबाद गुजरात से दो गाड़ियों में कुल 19 व्यक्ति नरसिंहपुर आये थे. जिसमें से ग्राम बिल्थारी तहसील नरसिहपुर का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटव पाया गया है. अहमदाबाद से आये हुये उक्त व्यक्ति ग्राम बिल्थारी, ग्राम ईश्वरपुर और ग्राम नांदिया-बिल्थेरा में होम कोरन्टाईन किये गये थे.