23 मई 2020, टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट
हरदा जिले में टिडृडी दल का प्रवेश
राजस्थान से चलकर एक विशेष प्रकार की टिडृडीयो का दल हरदा जिले में दो रोज से प्रवेश कर चुका है जो हरदा जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में निकल कर जाते हुए फसलों को चौपट करते हुए जा रहे हैं वैसे ही किसान लाॅक डाउन के कारण बहुत परेशान था अपनी फसल को वह बचाए हुए रख रहा था कि जैसे ही लाॅक डाऊन खुले वैसे वह अपनी उपज को बाजार में बेचकर कुछ थोड़ी बहुत अपनी कमाई कर सके परंतु इसी बीच किसानों के ऊपर एक बहुत बड़ी मुसीबत आन पड़ी जो टिड्डी दल के रूप में आई हुई है टिड्डी दल हजारों लाखों की संख्या में खेतों से गुजर रहे हैं और फसलों को चौपट कर रहे हैं किसान भी उन्हें कई थाली बजाकर आग जलाकर फटाके फोड़ कर और भी अन्य अपने उपाय करते हुए उन्हें भगाने की कोशिश कर रहे हैं परंतु कब तक किसानों उन्हें भगाते रहेंगे एक किसान के खेत से दूसरे किसान दूसरे किसान के खेत मे तथा एक गांव से दुसरे गांव सारे गांव में ही वह फैल रहे हैं और फसलों को चौपट कर रहे हैं । सभी ग्राम वासियों को राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि वह अपने खेतों में आग जलाए और खेतों में आवाज करें पटाखे फोड़े किसान इसी प्रकार का उपाय कर रहे हैं आगे ही भगवान की जैसी मर्जी इसी प्रकार की सोच रखते हो अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं