22 मई 2020, भोपाल, mpinfo
सिक्किम के एक परिवार को संकट में स्वेच्छा से दी पूरी सहायता
मुख्यमंत्री श्री चौहान को सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तमांग ने लिखा पत्र
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेमसिंह तमांग (गोले) ने पत्र लिखकर मध्यप्रदेश सरकार तथा अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिन्होंने सिक्किम के एक परिवार को बड़ोदरा से सिक्किम जाते समय स्वेच्छा से परिवार के सदस्य की तरह मध्यप्रदेश में पूरी सहायता की।
सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तमांग ने लिखा है कि श्रीमती चंद्रासुब्बा तथा सुश्री विष्णु मायासुब्बा बड़ोदरा गुजरात से सिक्किम अपने गृह नगर के लिए यात्रा कर रहे थे। रास्ते में श्रीमती चंद्रासुब्बा के स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उन्हें मध्यप्रदेश के कटनी जिले के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव ने उनके इलाज की व्यवस्था के लिए एडीएम को भिजवाया। तबीयत ज्यादा खराब होने से उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया जा रहा था, परंतु दुर्भाग्यवश उनकी मार्ग में मृत्यु हो गई। जबलपुर एसडीएम एवं अन्य सहकर्मियों ने एक परिवार के सदस्य की तरह न केवल उनके अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाएं की बल्कि सुश्री विष्णु मायासुब्बा को जबलपुर में रूकवाने तथा वापस भिजवाने की पूरी व्यवस्था की।