18 may 2020
लाख कोशिशों के बाद भी नही सुधार रहे सरकारी अस्पतालों के हालात।।
अमित श्रीवास्तव रायसेन
ओबेदुल्लागंज में डॉक्टरों पर मरीजों की देखभाल में लापरवाही का केस सामने आया है। डिलेवरी के लिए आई महिला की नार्मल डिलेवरी के बाद टांके लागये गए डॉक्टर सुई अंदर भूले टांके पकने पर अपने आप निकली सुई डॉक्टर पर लगाये लापरवाही के आरोप
बीओ1:- ओबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पठार काशिया ग्राम से एक मार्च को गर्भवती पत्नी को दर्द होने पर अर्जुन गुर्जर अपनी 20 वर्षीय पत्नी शिवानी गुर्जर को डिलेवरी के लिए लेकर पहुँचा नार्मल डिलेवरी से बच्चा हुआ बाद में नवजात की मौत हो गई थी महिला को टांके लगाते वक्त डॉक्टरों की लापरवाही से सुई अंदर रह गई थी जो छुट्टी होने के बाद घर पर टांके पकने पर अपने आप बहार निकली जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां इलाज नहीं किया गया इसके बाद महिला को निजी अस्पताल सेवा श्री में भर्ती कराया गया है वहीं महिला के पति ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है टांके लगाते वक्त सुई अंदर रह गई थी टांके पकने में बाद अपने आप निकली जिस से जान भी जा सकती थी।
बीओ2:- वहीं ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ने अपने विभाग के प्रति सफाई देते हुए कहां है कि आपके द्वारा मामला हमारे संज्ञान में आया है हम मामले की जांच करा कर उक्त डॉक्टर पर कार्रवाई जरूर करेंगे आपको बता दें जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर कई लापरवाही सामने आती है फिर भी स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रख कर बेठ जाता है इन लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं करता