वन मण्डल ओबेदुल्लागंज में बड़े साहब (डी एफ ओ) की मेहरबानियों से खूब फल फूल रहे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी ।

18 may 2020, ओबेदुल्लागंज

वन मण्डल ओबेदुल्लागंज में बड़े साहब (डी एफ ओ) की मेहरबानियों से खूब फल फूल रहे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी ।

अमित श्रीवास्तव ओबेदुल्लागंज

वनमण्डल ओबेदुल्लागंज में एक बड़े साहब (डी एफ ओ) ऐसे भी है जिनके ऊपर जिम्मा है कि पूरे वनमण्डल में वनों की सुरक्षा एवं वनों के संरक्षण को सुनिश्चित करें साथ ही वन अपराधों और अवैध तरीको से वन विभाग को हो रहे राजश्व नुकसान से बचाये लेकिन यहाँ मामला कुछ उल्टा है ईन बड़े साहब के आने के बाद से वनमण्डल में वन अपराध तो बड़े ही हैं, इसके साथ ही अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं, और अवैध रूप से जंगल को काटकर बेचने बाले भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बड़े साहब का बरदहस्त प्राप्त हैं । इनकी मेहरबानियों के चलते चिकलोद रेंज तो जैसे अपराधियो और भ्रष्ट अधिकारियों के लिए ख्वाबगाह बन चुकी है चिकलोद रेंज अवैध जंगल कटाई,अवैध उत्खनन,और अवैध कब्जों के मामलों में पूरे वनमण्डल ओबेदुल्लागंज में नम्बर की स्थिति बरकरार रखने अभी सफल है । वनमण्डल के बड़े साहब की मेहरबानियों से पूरे वनमण्डल ओबेदुल्लागंज की वन सम्पदा खतरे में पड़ गई है ये भ्रष्टाचार यू चलता रहा तो यहाँ न वन सम्पदा बचेगी न वन्य प्राणी । बड़े साहब की मेहरबानियों की कुछ मुख्य झलकियाँ…………………

केस 1.बरखेड़ा रेंज में हुई वन कर्मचारियों के साथ मारपीट |
28 – 29 अप्रैल की दरम्यानी रात बरखेड़ा रेंज में शिकार की सूचना मिलने पर वनअमला बरखेड़ा गश्त पर केरीचौका पहुँचा जहाँ कुछ लोगो को हथियारों के साथ घूमते पाया गया जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो इन लोगो ने गश्त दल पर हमला बोल दिया और जिसमे वनरक्षक के साथ वन कर्मचारियों को काफी चोट लगी थी यह मामला संगीन होने के बाद भी वनमण्डल अधिकारी ओबेदुल्लागंज द्वारा संज्ञान नही लिया गया इसके बाद 4 मई 2020 को क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा के द्वारा डी एफ ओ को समीक्षा वैठक में फटकार लगाते हुए जल्द इस मामले में तत्परता बरतने के निर्देश दिए गए जिसके बाद कहीं जाकर 7 मई 2020 को एक व्यक्ति इल्यास एवं अन्य के नाम से एफ आई आर दर्ज हुई जो अभी फरार हैं ।

केस 2 भोपाल ने वनरक्षक के पास से ही बरामद की सागौन की लकड़ी ।

वनमण्डल ओबेदुल्लागंज की चिलवाहा रेंज में वनरक्षक पवन सेंगर के यहाँ 20 सागौन की लकड़ी साथ भी एक बंजारे के यहां से 5 सागौन की लकड़ी दबिश के दौरान जप्त की जिस वनमण्डल ओबेदुल्लागंज में चिलवाहा रेंज आती है उस मेहकमे के आला अधिकारी डी एफ ओ को इस बात की खबर ही नही की उनके नाक के नीचे इमारती लकड़ी का अवैध कारोबार उनके ही कर्मचारी कर रहे है ऊपर से एक अखवार को अपने बक्तव्य मे श्रीमान कहते हैं की मुझे इस बात की जानकारी ही नही है इमारती लकड़ियों का यह अवैध कारोबार कितने समय से चल रहा है इसका पता ही नही जिसमे हस्तक्षेप भोपाल सी सी एफ को करना पड़ा इससे यह जरूर कहा जा सकता है कि डी एफ ओ ओबेदुल्लागंज की अपनी जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता भ्रष्टचार और लकड़ी के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है ।

केस 3. एक महिला वनरक्षक ड्यूटी पर आती ही नही फिर उसका पूरा वेतन दिया जा रहा है ।

दाहोद रेंज की करमई बीट के नाके पर एक महिला वनरक्षक की ड्यूटी लगाई गई जो पहले वन विभाग के डाक का काम करती थीं यह महिला वनरक्षक जब से यहाँ पदस्थ की गई है बमुश्किल दो चार बार नाके पर दिखी है सूत्र बताते हैं कि इसके विषय मे डी एफ ओ ओबेदुल्लागंज को भी जानकारी है इसके बाद भी वनरक्षक पर कोई कार्यवाही नही की जाती है और इन वनरक्षक मैडम का मानदेय पूरा दिया जा रहा है जब वनमण्डलाधिकारी ओबेदुल्लागंज खुद ही अपने कार्य के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है तो कर्मचारी तो कामचोरी करेंगे ही ।

केस 4. ग्रीन इंडिया मिशन में प्लांटेशन के गड्ढो को पूरे मानकों के आधार पर नही खोदा गया ।

वनमण्डल ओबेदुल्लागंज की गौहरगंज रेंज में ग्रीन इंडिया मिशन के माध्यम से नवीन प्लांटेशन बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें एक प्लांटेशन में लगभग 20 हजार पौधे लगने है इन पौधों को लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं ग्रीन इंडिया मिशन के मानकों के आधार पर यह गड्ढे नही खोदे गए है जिसकी सूचना भी वनमण्डल अधिकारी को दी जा चुकी है परंतु इस विषय मे श्रीमान जी का कहना है कि उन गड्ढो को पौधे रोपित करते समय पुनः निरीक्षित किया जाएगा अगर मानकों पर सही नही पाए गए तो दोबारा खोदा जाएगा आखिर एक ही काम को दोबारा करने की क्या जरूरत है एक बार मे ही काम पूरा क्यों नही हो सकता वो भी सिर्फ गड्ढे खोदने का, जहाँ तक है इन गड्ढो में कीटनाशक दवाई पहले डालनी थी जो अभी तक नही डाली गई है ।

केस 5. चिकलोद रेंज की करहोदा बीट में अवैध कटाई,अवैध उत्खनन,एवं अवैध कब्जे ।

ओबेदुल्लागंज वनमण्डल की चिकलोद रेंज के करहोदा बीट में अवैध कटाई,अवैध उत्खनन,अवैध कब्जा करने की सूचना पर जाँच दल सी सी एफ को भेजना पड़ता है जिसमे सैंकड़ो अवैध सागौन कटाई के ठूँठ प्राप्त हुए कई जगह अवैध उत्खनन मिला और कई जगह पैसे लेकर अवैध कब्जा कराया गया है यह सब परिक्षेत्र अधिकारी चिकलोद के संरक्षण में चल रहा है इसमें कार्यवाही करने के बजाए बड़े साहब ने करहोदा बीट के वनरक्षक को अवैध कटाई,अवैध उत्खनन,अवैध कब्जा कराने के लिए इनाम के तौर पर गौहरगंज रेंज की पाँजरा बीट में ट्रांसफर कर दिया और परिक्षेत्र अधिकारी पर कार्यवाही करने के बजाए उसे को बचाने के लिए अपने विश्वस्त उड़नदस्ता दल से जाँच कराकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है ।

केस 6.स्थानीय विधायक सुरेन्द्र पटवा के हस्तक्षेप के बाद कि कार्यवाही ।

फड़ी विक्रय में नियत मूल्य से ज्यादा शुल्क वसूलने पर किसानों ने भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र पटवा से शिकायत की जिसमे किसानों ने बताया कि फड़ी के विक्रय में वनकर्मचारी परिक्षेत्र अधिकारी नियत शुल्क से ज्यादा की बसूली कर रहे है जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा ने डी एफ ओ को अवैध बसूली करने बालो पर कार्यवाही के लिए कहा एवं जिन किसानों से ज्यादा बसूली की गई थी उन्हें पैसे बापस दिलाने के निर्देश दिए थे यह पूरा मामला भी चिकलोद रेंज के था जहाँ डी एफ ओ के द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी को बचाते हुए कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ा ।

इन सभी मामलों को देख कर वनमण्डलाधिकारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है एक और तो वन कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसी घटनाओं पर ध्यान नही दिया जाता वही दूसरी और आखिर क्यों वनमण्डलाधिकारी ओबेदुल्लागंज भ्रष्टाचार करने बाले अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रहे है किसके दबाब में आकर इन भ्रष्ट और कामचोर अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही नही की जा रही है ।

इनका कहना है

चिकलोद के संबंध में भ्रस्टाचार को लेकर पहले भी डी एफ ओ ओबेदुल्लागंज को कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं । आपने बताया है तो पुनः इस संबंध में बात करता हूँ ।

सुरेन्द्र पटवा पूर्व मंत्री एवं विधायक भोजपुर विधानसभा

सागौन के कटे ठूँठ मिल रहे है तो मिलने दो उनके मिलने से तुम्हे क्या । अभी में इसमें कुछ नही कर सकता आपको जो आपत्ति हो लिखित में मेरे कार्यालय में आकर दीजिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »