इछावर क्षैत्र के जंगलों मे वन माफियाओं के हौसले बुलंद

18 मई 2020 जलील खान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के इछावर  वन परीक्षेत्र नादान के जंगल में नही थम रहा वन माफियाओं का राज।

पूरे भारत में कोरोना महामारी के संकट में लॉक डाउन होने के बावजूद भी जंगलों में अवैध कटाई का सिलसिला जारी।

बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई वन माफिया काटने में जुटे हुए हैं जब  वन परिक्षेत्र अधिकारी इछावर को मुखबिर की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्र सहायक नादान पीएच बडेरा अपनी टीम के साथ क्षेत्रपाल हमरा बीट गार्ड अर्जुन वर्मा मुकेश ठाकुर वनरक्षक देवी सिंह मेवाडा ड्राइवर हरिनारायण सुरक्षाकर्मी समेत  बेशकीमती सागवान की सिल्ली जब्ती की गए जिनकी कीमत लगभग  ₹9000 हजार मापी गई वही एक मोटरसाइकिल जप्त  की गई उसकी कीमत लगभग ₹12000 हजार  आंकी गई है आरोपी योजना बनाकर बैठे थे  डेरा डालकर बैठे हुए थे सामने से मोटरसाइकिल आते दिखे दूर से ही आरोपियों ने वनकर्मी देखकर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए वन विभाग की टीम ने लगभग 1 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आए वन विभाग के कर्मचारियों और वन माफियाओं के बीच आँख मिचौली का यह खेल लम्बे समय से इछावर क्षैत्र के जगंलो मे खेला जा रहा और धीरे धीरे जगंल खेतो मे बदलते जा रहे है। जहां फिर जमीन माफियाओं का राज कायम होता जा रहा है । और यह सब खेले वन माफियाओं और वन विभाग की साठगांठ की और इशार करता है और यही वजह है की इछावर क्षैत्र मे कभी धने भंयकर सागौन के जंगल हुआ करते थे जोआज वन माफियाओं के बोल बाले के चलते  साफ होते जा रहे है। कभी कभार एक  दो मोटरसाइकिल को जप्त कर वन विभाग कै जंगल मे तैनात कर्मचारी अपनी वहवाही लूटने मे पीछै नही रहते । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »