18 मई 2020, टिमरनी, विजय रामटेक
सिराली में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
खिरकियाजनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिराली में रविवार को पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च थाना से शुरू होते हुए मुख्य मार्ग से गांधी चौक राधा कृष्ण मंदिर नया बस स्टैंड से साईं मंदिर पुराना बस स्टैंड और पुनः थाना में आकर समापन किया गया । फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी मनोज ऊईके एवं समस्त स्टाफ और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। इन सभी कोरोना योद्धा का ग्राम के समस्त नागरिक एवं व्यापारी संगठन तथा आर एस एस के सदस्यों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं ताली बजाकर कहीचंदन तिलक लगाकर तथा कहीं स्वल्पाहार करा कर कही फुल माला पहनाकर इनका स्वागत किया गया। समस्त नगरवासियों द्वारा सोशल डिस्टेंशन का ध्यान रखते हुए कोरोना र योद्धा का भव्य स्वागत किया गया वही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सोशल डिक्टेशन का पालन करते हुए ग्राम के मुख्य सभी मार्गों में फ्लैग मार्च किया कोरोना महामारी के चलते पुलिस एवं समस्त स्टाफ और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं।इन्हे समस्त ग्रामीण सेल्यूट करते है ।