13 मई 2020, नसरुल्लागंज ( सीहोर )
दिव्यांश राठौर
राष्ट्रीय सेवाभारती के स्वयंसेवको द्वारा कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान।
राष्ट्रीय सेवा भारती ईकाई भैरूंदा द्वारा विश्व व्यापी महामारी कोरोना के समय मे अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना वारियर्स के द्वारा की जा रही सेवा के लिये स्वागत किया गया साथ ही मास्क व सेनिटाइजर भी दिये।
नगर प्रचार प्रमुख ने बताया कि इस महामारी की वीभीषिका मे पुलिस प्रशासन लाॅकडाउन का पालन कराकर,अस्पताल स्टाॅफ मरीजो की सेवा करके,सफाईकर्मी नगर को स्वच्छ रखकर व पत्रकार बंधु समाचार पहुँचाकर समाज की सही मायने मे सेवा कर रहे हैं वे ही आज इस संकट की घडी मे सच्चे सेवक हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा भारती जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समवैचारिक संगठन है द्वारा देश भर मे इसी प्रकार कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जा रहा हैं।