13 मई 2020
लॉक डाउन से हुआ है जीवन अस्त व्यस्त, लोगो की सेवा के लिए आगे आए कार्यकर्ता
सीएम पुत्र कार्तिकेय चौहान पहुँचे नसरुल्लागंज
नसरुल्लागंज।मध्यप्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी के बाद लॉक डाउन के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यस्तताओं के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र नही आ पाए है,लेकिन सोमवार को उनके पुत्र कार्तिकेय चौहान नसरुल्लागंज पहुचे और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।इस दौरान सीएम पुत्र कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण के दौरान उपजी समस्या से निपटने के लिए आम लोगो का सहयोग करने की अपील की।इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय भी साथ थे।
सोमवार को कार्तिकेय चौहान भोपाल से सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र पहुचे।अल्प प्रवास पर नसरुल्लागंज आए कार्तिकेय चौहान स्थानीय रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले और उन्होंने सभी से लॉक डाउन व्यवस्था के दौरान लोगो के लिए सहयोग की अपील की।उन्होंने यहाँ मीडिया से बातचीत में कहा कि लॉक डाउन के कारण जीवन अस्त व्यस्त हुआ है और जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में है उन्हें लोगो की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमने शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओ की एक छोटी से बैठक रखी थी। इस समय लोगो की तकलीफों का किस तरह आसानी से निराकरण किया जा सके इस संबंध में चर्चा की गई।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान करीब एक घंटा क्षेत्र में रुके और वह फिर भोपाल लौट गए।