28 अप्रैल 2020, इछावर, जलील खान
सोमवर को इछावर के दिवाडिया सोसायटी मे लगभग 20 से 30 ट्रेकटर ट्रालिया मे किसान अपनी उपज को लेकर दिवाडिया सोसायटी केंद्र पर पहुचे जहाँ सोसयटी केंद्र पर गेहूँ तुलाई का कार्य चल रहा है। वही कोरोना वायरस की माहमारी से बचने के लिये सोसल डिस्टसिग का पालन भी जरूरी है । और लगभग हर व्यक्ति को एक दूसरे से तीन मीटर की दुरी से रहकर काम करना है । क्योंकि स्पर्श से ही कोरोना वायरस एक शरीर से दूसरे मे प्रवेश कर सकता है।
परंतु इछावर के दिवाडिया सोसयटी केंद्र पर नियमों का पालन नही हो रह है । यही वजह है की तुलाई काँटे से लेकर ट्रेकटर तक केई स्थानो पर पेड की छाया मे एक साथ झूंड बना कर बैठे दिखाई दिये वही हम्माल एक साथ बैठकर भोजन करते रहे जहाँ सोसल डिस्टसिग का खुला उल्लंघन किया जा रहा था ।
ग्राम दिवाडिया सोसायटी मे वह पर खडे लोगों का आरोप था कि सोसयटी मे 300ग्राम से 400ग्राम अधिक गेहूं ज्यादा तौला जा रहा है । जबकि सोसयटी मैनेजर राम सिह वर्मा ने कहा की ऐसी कोई बात नही है उन्हें दिख गया होगा 400 ग्राम ज्यादा ले रहे है। 300ग्राम से ज्यादा नही ले रहे है । वही दिवाडिया सोसयटी केद्र पर प्रति दिन एक हजार किवंटल से दो हजार किंवटला प्रति दिन गेहूं आ रहा है ।