आधुनिक मशीन से नगर में शुरू किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव

27 अप्रैल 2020

नसरुल्लागंज ( सीहोर )
दिव्यांश राठौर

आधुनिक मशीन से नगर में शुरू किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लखेरा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेश लखेरा द्वारा आधुनिक मशीन द्वारा सैनिटाइजर की मुहिम शुरू की गई। वही अध्यक्ष द्वारा सैनिटाइजर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वही नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेश लखेरा ने बताया कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर को सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइज किया जाएगा। जबकि सीहोर में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही है। यह ज़िलें के लिए सबसे अच्छी खबर है। नसरूल्लागंज नगर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए परिषद के कर्मचारी अपने-अपने कार्यों में लगे हुए है। इसी संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा आधुनिक मशीन के माध्यम से नगर में छिड़काव किया जाएगा। जब तक कोरोना संक्रमण है तब तक इस मशीन के माध्यम से नगर मैं सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। इस मशीन का प्रयोग बड़ी जगह जैसे बस स्टैंड, गांधी चौक जैसे सार्वजनिक जगहों पर छिड़काव किया जाएगा। छोटी गली मोहल्लों में छोटी मशीनों के माध्यम से छिड़काव किया जाएगा। वही इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ प्रह्लाद मालवीय, विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा पूर्व पार्षद नरेंद्र महेश्वरी राजेन्द्र सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »