26 अप्रैल 2020, भोपाल
जहांगीराबाद का शब्बन चौराहा हाॅट स्पाॅट…
भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है।
भोपाल शहर में 393 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है तथा 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल का जहांगीराबाद क्षेत्र कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक हाॅट स्पाॅट बन चुका है। यहां अब तक 58 पाॅजिटिव मरीज आ चुके है,इस क्षेत्र के 171 लोग क्वारेटाइन में है। जबकि सिर्फ जहांगीराबाद इलाके में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
जहांगीराबाद का शब्बन चौराहा इस समय डेंजर जोन बना हुआ है। यहां महज 200 मीटर के दायरे में 16 लोग कोरोना से संक्रमित है।
भोपाल के लिए राहत की बात यह है कि यहां के 85 वार्डो में से 16 वार्ड ऐसे हैं जहां पर पिछले 28 दिन में कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है।