26 अप्रैल 2020
सरकार ने एसी और कूलर चलाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि आम लोग किस तरीके से कूलर और एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग 24 से 30 डिग्री तापमान पर ही एसी चलाएं. घरों में एसी के इस्तेमाल के दौरान नमी को 40 से 70 फीसदी के बीच बनाए रखने का सुझाव दिया है.
पंखे के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने सुझाव दिया है कि बिजली के पंखे का उपयोग करते समय खिड़कियों को आंशिक रूप से खुला रखा जाना चाहिए. इतना ही नहीं आगे एडवाइजरी में कहा गया है कि हवा के अंदर-बाहर जाने के लिए कमरे में वेंटिलेशन की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
भारत सरकार की तरफ से यह एडवाइजरी सभी सरकारी कार्यालयों और कंपनियों को भी भेजी गई है. एडवाइजरी पैनल ने सुझाव दिया है कि एसी नहीं चलने पर भी कमरों को हवादार रखा जाना चाहिए.