14 अप्रैल 2020, नसरूल्लागंज, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल
केमिस्ट एसोसिएशन नसरूलागंज ने सिविल अस्पताल को भेंट की सेनीटाईजर मशीन
केमिस्ट एसोसिएशन नसरुल्लागंज ने एक बार फिर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आते हुए सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज को सैनिटाइजर मशीन की सौगात दी है। जिससे न केवल मरीज बल्कि अस्पताल में आने वाला हर व्यक्ति लाभान्वित हो बाहरी संक्रमण से मुक्त हो सकेगा।
नसरुल्लागंज केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में बिषम परिस्थितियों से गुजरते हुए हमारे नगर के चिकित्सक, और सिविल अस्पताल का हर सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना जैसी भयानक महामारी के चलते अस्पताल में इस मशीन की नितांत आवश्यकता को देखते हुए नसरूलागंज केमिस्ट एसोसिएशन ने नसरूलागंज सिविल अस्पताल को सेनीटाईज मशीन प्रदान करने का निर्णय लिया । जिसमें हमारे सीहोर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओम राय का सराहनीय सहयोग रहा।
इस मशीन के लगने से न सिर्फ मरीज बल्कि अस्पताल का समूचा स्टाफ भी सेनीटाईज हो बाहरी संक्रमण से मुक्त हो सकेगा जिससे भर्ती मरीजों ,आने वाले मरीजों और सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों की सुरक्षा हो सकेगी ।
अस्पताल एवं मरीजों के प्रति अपना समर्पण भाव रखने वाले नसरुल्लागंज केमिस्ट परिवार के द्वारा मंगलवार को सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज में कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचने हेतु अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को सेनीटाईज करने के उद्देश्य से सेनीटाईजर मशीन प्रदान की जा रही है.।
ब्लाक मेडीकल आफिसर डा मनीष सारस्वत ने नसरूलागंज केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल एवं नगर के समस्त केमिस्टों के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए इस सौगात की सराहना की। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसके ढोबले , महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रूक्मिणी ने भी केमिस्ट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
सेनीटाईज मशीन के लोकार्पण समारोह में समस्त सम्माननीय चिकित्सकों के अतिरिक्त वरिष्ठ केमिस्ट मांगीलाल जी खंडेलवाल,जगदीशजी शर्मा, अशोक जी शर्मा, जितेंद्र पंवार, संजीव अग्रवाल ,राजू खंडेलवालचंद्रकांतखंडेलवाल, शशीकांत,ओम पंवार ,दीपक पंवार, सोनू खंडेलवाल के अलावा पत्रकार गण मौजूद थे।
केमिस्ट एसोसिएशन नसरूलागंज के द्वारा पूर्व में भी अस्पताल में सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण के अतिरिक्त कूलर पंखो एवं अन्य आवश्यक सामग्री की सौगात दी जा चुकी है।