बाबासाहब भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है-श्रीमती लखेरा

14 अप्रैल 2020, नसरुल्लागंज लक्ष्मीनारायण अग्रवाल सिहोर

सीहोर नसरुल्लागंज नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेश लखेरा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित किए एवं भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया।

श्रीमती लखेरा ने कहा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। बाबा साहेब के नाम से मशहूर आंबेडकर ने अपना सारा जीवन हिंदू धर्म की चतुर्वण प्रणाली और भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्हें 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बाबासाहेब का जीवन सचमुच संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। उन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। इसी मकसद से उन्होंने 31 जनवरी 1920 को मूकनायक नाम का अखबार शुरू किया था। उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »