इछावर के ग्राम आर्या में युवाओं ने उठाया नियमों का पालन कराने का ज़िमा

12 अप्रैल 2020, इछावर, जलील खान

इछावर के ब्लॉक.  ग्राम आर्या में कोरोनावायरस को लेकर समस्त युवा साथियों द्वारा अपने ग्राम आर्या को कोरोनावायरस की दस्तक से बचाने के लिए लोगों को शासन प्रशासन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया एवं जो भी ग्राम में बाजार के अंदर व्यापारी गण नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ग्राम आर्या के समस्त युवा साथियों ने मिलकर आम चौराहे पर बगैर मास्क के बैठने वाले लोगों तक मास्क भी पहुंचाए एवं लोगों को मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित किया गया।

गांव को जागरूक करने के लिए युवा साथियों ने मिलकर हर घर जाकर दीवारों पर कोरोना से बचने के उपाय लिखें एवं जागरूकता के तथ्य हर घर तक दीवारों पर लिखें आज समस्त युवा साथियों ने मिलकर जो भी ग्राम आर्य में बाहर से आ रहे हैं उन्हें हमारे ग्राम आर्य में आने के लिए प्रतिबंधित किया गया एवं  बगैर काम के मार्केट में घूमने से मना किया आप की असुविधा के लिए हमें खेद है लेकिन हमारे ग्राम आर्या में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध है इस मिशन में सभी साथियों ने मिलकर काम किया एवं बाहर से आने वाले लोगों को ग्राम में घुसने से मना किया ग्राम आर्या लॉग डाउन नियम का पालन करने के लिए शक्ति से प्रेरित किया जा रहा है एवं इस.

मिशन में काम करने वाले सभी साथियों ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा एवं एक दूसरे से दूरी बनाकर रखी

 मिशन में काम करने वाले वीरेंद्र सिंह ठाकुर सचिन ठाकुर योगेंद्र सेन रविंद्र विश्वकर्मा संदीप शर्मा अनिल सिंह ठाकुर नितिन विश्वकर्मा लोकेंद्र ठाकुर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »