युवाओं की पहल पर ग्राम पंचायत राला हुई पूरी तरह लाक डाउन

12 अप्रैल 2020

नसरुल्लागंज सीहोर
दिव्यांश राठौर

युवाओं की पहल पर ग्राम पंचायत राला हुई पूरी तरह लाक डाउन

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लाक डाउन किया गया है कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बढ़ती महामारी के चलते अब लोगों में जगह-जगह जागरूकता देखने को मिल रही है


जहां एक और कोरोना संक्रमण महामारी रोकथाम के लिए सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ,व सीहोर एसपी एसएस चौहान ,सहित पूरा जिला प्रशासन एवं नसरुल्लागंज टीआई शिशिर दास एवं पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक रखने की समझाइश देकर जागरूक कर रहे हैं मास्क के उपयोग और सैनिटाइजर की उपयोगिता के बारे मैं जानकारी दे रहे हैं इसका असर देखने को भी मिल रहा है ,इसी क्रम में तहसील मुख्यालय के करीब ग्राम पंचायत राला के भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पवार ग्राम पंचायत सरपंच देवी सिंह निहाल उपसरपंच चतुर सिंह भाटी सचिव मुकेश तिवारी जयपाल सिंह भाटी राजकुमार यादव लाभु सिंह भाटी भारत सिंह भाटी पत्रकार अनूप पवार कचरूलाल लोबंसी रामस्वरूप पवार ममतेश पवार देवेंद्र यादव प्रदीप बजाज एवं ग्रामीणों ने आगे बढ़कर ग्राम की चारों सीमाओं को ट्रक ट्राली एवं बासो की सहायता से पूरी तरह से लाकडाउन कर दिया, बिना शासन की अनुमति के बाहरी व्यक्तियों एवं चार पहिया वाहन को ग्राम की सीमा मैं प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया है एवं ग्रामीण युवाओं ने ग्राम की सीमा में पहरेदारी करने की बागडोर अपने हाथों में ले रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »