4 अप्रैल 2020, नसरुल्लागंज, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल
धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने शासन की मंशानुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष सीहोर में आज दोपहर को सभी धर्म के धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को धोने, साफ-सफाई बनाए रखने और अनावश्यक मेल-मिलाप नहीं करने के लिए प्रेरित किया गरीब वंचित वर्ग के भोजन एवं अन्य जरूरतों में सहयोग की अपील की है । पुलिस एवं प्रशासन को सभी धर्मगुरूओं ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । उनके स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं एडीएम सीहोर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सभी धर्मगुरूओं के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की । उनका आभार ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट बड़ा है किन्तु घबराने की आवश्यकता नहीं है । जरूरत सावधानी रखने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गों, धर्मों और संगठनों के प्रमुखों से चर्चा करने और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी से यह स्पष्ट है कि कोरोना के विरूद्ध जंग में प्रदेश एवं जिले के नागरिक सक्रिय और प्रभावी सहयोग कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा भी समुचित प्रबंध किए गए हैं ।
सभी धर्म गुरूओं ने हाथों में तखती लेकर जनता से अपील की गई कि कोरोना को हराना हैं, घरों में रहकर ही पूजापाठ करें, नामाज घर पर रहकर पढे, समाजिक दूरी का ध्यान रखे, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, घरो में सुरक्षित रहे, लॉकडाउन का पालन करें, 06 अप्रैल को महावीर जयंती पर घर में रहकर ही पूजा करें कोई उत्सव नहीं मनाये, 08 अप्रैल को हनुमान जंयती पर कोई जुलूस इत्यादि नहीं निकाले, 09 अप्रैल को सब्बेरात का त्यौहार हैं सभी घर पर रहे अनावश्यक बाहर न निकले, चर्च में आगामी रविवारों में कोई प्रार्थना न करें घर मे ही करे, किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न हो अपील की गई हैं । सभी लोग शासन एवं प्रशासनके निर्देशों का पालन करें ।
इस अवसर पर एडीएम सीहोर श्री विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर श्री मनोज मिश्रा एवं सभी धर्मो के धर्मगुरू उपस्थित रहे ।