3 अप्रैल 2020, नसरुल्लागंज
कोरोना से मौत की सनसनी , फ़ैलाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
थाना नसरुल्लागंज क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर वयक्ति की मृत्यु के संबंध में फैलाई गई झूठी अफवाह के चलते थाना प्रभारी श्री शिशिर दास ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है ।
घटना की जानकारी मिलने पर अधीक्षक श्री एस एस चौहान ने थाना प्रभारी शिशिर दास के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए ।
दिनांक 17 मार्च को फरियादी सुमन आर्य वनरक्षक लाडकुई के नाका प्रांगण से मोबाइल चोरी हो गया था । उक्त चोरी हुए मोबाइल का आरोपी द्वारा फायदा उठाकर कोरोना वायरस से राकेश बारेला की मौत की अफवाह फैलाई गई थी ।
निरीक्षक शिशिर दास एवं चौकी प्रभारी लाडकुई चंद्रशेखर डिगा एवं टीम द्वारा 24 घंटे के अदर कोरोना वायरस से राकेश बारेला की मौत की अफवाह फैलाने वाले आरोपी धनपाल s/o रामदयाल हरियाली उम्र 28 साल निवासी भुराखेड़ा लाड़कुई चौकी थाना नसरूल्लागंज को ग्राम भूराखेडा से पकड़ लिया है । आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन एवं सिम बरामद कर ली । हरिपुर आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 379 एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
धनपाल s/o रामदयाल हरियाली उम्र 28 साल निवासी भुराखेड़ा लाड़कुई चौकी थाना नसरूल्लागंज ।
इस कार्रवाई टी आई नसरूल्लागंज शिशिर दास , प्रभारी चौकी लाड़कुई चंद्रशेखर डिगा , एच सी तेजराम , आरक्षक पवन , आरक्षक दीपक , आरक्षक राजीव , आरक्षक शत्रुघन , सैनिक कमलेश की मुख्य भूमिका रही ।