1 अप्रैल 2020, इछावर, जलील खान
इछावर नगर मे लाँकडाउन के 8 वे दिन सड़कों पर बाजारों में छाया रहा सन्नाटा।
लोग घरों में रहे बंद नगर में व्यापक रूप से दिखाई दिया लाँकडाउन का असर नगर का बाजार , बस स्टेण्ड हो या सीहोर नसरूल्लागंज स्टेटहाईवे सुबह से ही सडको पर सन्नाटा छाया रहा वही लोग कोरोना वायरस को लेकर लोग भी जोखीम उठाने को तैयार नही है। और यही वजह रही लोग इक्के दुक्के स्थानों को छोड़कर कहीं भी नजर नही आये एक और इछावर मे सभी जगह प्रशासन का अमला रात दिन इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा इछावर तहसीलदार राजेंद्र जैन डीएसपी मनीष राज इछावर टीआई अरविंद कुमरे सहित पुलिस के जवान बडी ही मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। तो दुसरी और इछावर मे कोरोना वायरस को लेकर लोगो के काम काज धंधे बंद होने से लोग परेशान ।इछावर नगर मे लाँकडाउन के 8 वे दिन प्रशासन ने अधिक सख्ती दिखाई वैसे अधिकांश बाजार गली मोहल्ललो मे सन्नाटा पसरा रहा और लोग अपने घरो मे ही बंद रहे । जिस की वजह से बाजार हो या सीहोर नसरूल्लागंज स्टेटहाईवे रोड सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा वही कोरोना वायरस की वजह से लोग घरो मे बंद रहे और सडको पर सन्नाटा छाया रहा । वही प्रशासन की और से दुकानदारों को दुकाने खोलने का समय सूबह 7बजे से 11बजे एवं शाम 4बजे से रात्रि 8बजे तक किराना, दुधडेयरी मेडिकल आदि दुकानों को खोलने का समय दिया गया है । जिसक ऐलान भी नगर मे किया जा रहा है ।