रेत एवं अन्य खनिज के अवैध उत्खनन,
परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
अवैध उत्खनन होने पर पटवारी, सचिव एवं खनिज निरीक्षक पर होगी कार्यवाही
बालाघाट! कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी, कटंगी एवं किरनापुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार एवं सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में रेत एवं अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।
कलेक्टर द्वारा इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि विभिन्न माध्यमों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की सूचना प्राप्त हो रही है। रेत के अवैध, खनन एवं भंडारण से एक ओर जहां शासन को राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं दूसरी ओर बेतरतीब वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। अत: सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ अपने अधिनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों को सर्तक रहने निर्देशित करें। यदि किसी क्षेत्र में रेत एवं अन्य खनिज का अवैध उत्खनन पाया जायेगा तो यह माना जायेगा कि उस हल्के का पटवारी एवं ग्राम पंचायत का सचिव भी उक्त अवैध उत्खनन में संलिप्त है। ऐसी स्थिति में संबंधित पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर श्री आर्य ने जिले के सभी खनिज निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि जिले में कहीं पर भी रेत एवं अन्य खनिल का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पाया जाता है तो तत्काल कार्यवाही करें। यदि शिकायत मिलने के बाद खनिज निरीक्षकों द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की जायेगी तो उन्हें दोषी मानते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
प्रदीप सराठे बालाघाट