इछावर मे सामाजिक संगठनों की अच्छी पहल, लोगो की, मदद के लिये आगे आये।

29 march 2020, jalil khan

इछावर  नगर के सामाजिक संगठनों  ह्रिन्दु मुस्लिम इन दिनों कोरोना के कहर से मिलजुलकर मुकाबला करने के लिये मैदान मे गरीब जरूरत मंदो की मदद करने के लिये उनके घर घर जानकारी  कर प्राप्त कर रहे है और उनकी हर संभव मदद करने के लिये तैयार है जहाँ इछावर के काँग्रेस नेता एव म,प्र, के सचिव अभय मेहता अपने कार्यकर्ताओ के साथ बडी संख्या मे मदद के लिये कमर कस चुके है । यदि कोई भी जरूतमंद गरीब को  भोजन की निशुल्क आवश्यकता है। तो कोरोना बचाओ संगठन आपकी हर सभंव भोजन के लिये मदद करने को तैयार  है.

इन नम्बरों पर आप संपर्क कर सकते है।

(1) 9406569200 (2)9424401566,(3) (9229989325, (4)9402773689, (5)9926274578, (6) 9827005518, (7) 7987389424, (8)8871461063, (9)8893102808, 10)8109304877, (11)  7000970803, (12) 9826430953

  दूसरी और इछावर शीशगरपुरा मे एक मुस्लिम युवाओ का संगठन भी कोरोना की महामारी की मार से परेशान जरूरतमंदो को नगर मे चिन्हित कर रहा है वह किसी भी जाति धर्म से संबध रखते हो यहां मुस्लिम संगठन उनके घर पर पहुच कर भोजन मे उपयोग होने वाली कच्ची सामग्री आटा दाल नमक सहित अन्य सामग्री का वितरण के साथ साथ  पका हुआ भोजन भी जरूतमंदो तक भेजने का इतेजाम कर लिया है । यदि कोई मरीज व उसके अटेंडेंट अस्पताल मे आते है तो उनको भी भोजन करायेगा।  गरीब व जरूरतमंद संपर्क कर सकते है या आपको जानकरी हो तो इन लोगो को दे सकते है। इछावर मुस्लिम युवा संगठन के लोग कोरोना से परेशानियां झेल रहे लोगो को चिन्हित कर उनके घर पर  भोजन व्यवस्था के लिये मदद कर रहा है ।साथ ही इछावर के आसपास ग्रमीणों की मदद के लिये भी जानकारी स्वयं जाकर उठाता है और उनकी मदद करता है।

इनमे प्रमुख है।   (1) बब्लू कुरैशी (2)फैजान (3) सोनू (4) आन अहमद (5) ममनून (6) कमर पठान (7) रईस नायता (8) नफीस हाफिज  आदि से आप जरूरत मंदो की जानकरी दे सकते है। 

यह मुस्लिम युवा संगठन के लोग उनकी मदद के उनके पास पहुंच जायेंगे और  उनकी भोजन निःशुल्क व्यवस्था करेगे । 

शनिवार को काँग्रेस नेता अभय कुमार मेहता ने इछावर के वार्ड क्रमांक 12 मे मास्क  का वितरण किया

 दूसरी ओर दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 12 में अग्नि पीड़ित को मुस्लिम संगठन द्वारा भोजन सामग्री  किट वितरण किया गया साथ मे कुछ राशि भी सहायता के लिये दी गई । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »