28 मार्च 2020, टिमरनी, विजय रामटेक
टिमरनी मे कोरोना वायरस के कारण चौथे दिन लाॅग डाउन रहा धारा 144 लगी रही
टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रहटगांव में कोरोना बायरस के चलते हुए चौथे दिन बाजार पूर्णतः बंद रहा इसमें सुबह सब्जी और दूध की दुकानें खुली रहीं वहीं किराना दुकान भी समय-सीमा के अंतर्गत खोली गई पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और सभी आने जाने वालों को समझाइश देते रहे कि आप फालतू बाजार में ना घूमे या रोड पर ना निकले घर के अंदर ही रहे अगर आप घर के अंदर रहोगे तो सुरक्षित रहोगे और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में कोरोना बायरस के कारण लाॅक डाऊन का असर देखने को मिला। सभी जगह लोग अपने घरों के अंदर रह रहे हैजरूरी काम हो तो ही वाहर निकल रहे है सब अपने घर के अंदर ही रहकर मोदीजी के कहे अनुसार अपना कर्तव्य निभाने रहे हैं