4 मार्च 2020, इछावर, जलील खान
इछावर क्षैत्र के ग्राम दिवडिया क्षैत्र के अंन्तर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने सख्त कार्यवाही कर इछावर के ग्राम जिन उपभोक्ताओं ने लम्बे समय से बिल की राशि जमा नही की है उन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है।
वही कुर्की की कार्यवाही की गई जिस के अंतर्गत बुधवार को बिजली कंपनी का अमला पुलिस बल के साथ ग्रामो मे बकायादारों के घरो पर पहुचकर अमले ने बडे बकायादारों उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करते हुऐ दो ट्रेकटर सात बाईक जप्त किए है। साथ ही अन्य बकायादारों को नोटिस भी जारी किये गये हे।
बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को सख्त चेतावनी भी दी गई है इस कार्यवाही से इछावर सहित आसपास के इलाकों मे बिजली उपभोक्ताओं मे हडकंप मचा हुआ है ।
इछावर ग्राम दिवडिया के जेइ निलेश यादव ने बताया की दिवडिया ग्राम के गोरखेडी, रामनगर, सतपीपलिया, ग्राम के बिजली बकाया उपभोक्ताओं के द्वारा राशि जमा नही करने की वजह से तीन ट्रेकटर भी पकडे गये है वही विभिन्न ग्रामो से बकायादारों की छै बाईक भी जप्त की गई है लगभग तीन लाख अस्सीहजार की कुर्की की गई है।
कार्यवाही दल मे इछावर जेइ चद्रशेखर दिवडिया जेई निलेश यादव लाईन मैन रमेश वर्मा.तुफले अहमद देवनारायण वर्मा जितेन्द्र वर्मा सहित पुलिस बल व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे ।