4 मार्च 2020, लाड़कुई, शरीफ खान
नसरुल्लागंज प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल 2020 को गोधूलि बेला में मालवीय सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्रीन मैरिज गार्डन सीहोर रोड नसरुल्लागंज में होने जा रहा है।
इसी संबंध में कार्यकारिणी बनाने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन स्तुति विहार कॉलोनी मैं बद्री प्रसाद जी के घर पर किया गया जिसमें दूर-दूर से सामाजिक लोग इकट्ठे हुए और सभी ने अपनी सलाह दी और मार्गदर्शन दिया।
अध्यक्ष श्री रामभरोस सेन ने कहा कि सम्मेलन में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए एवं सचिव बद्री प्रसाद मालवीय द्वारा कहा गया की कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाया जावेगा इसलिए सभी सामाजिक बंधु अपने पुत्र पुत्रियों का विवाह इसी कार्यक्रम में करावे।
इस बैठक में श्री शिव नारायण जी सेन महागाव आजाद जी सेन बोरखेड़ा अनिल गोपाल एवं आसपास के क्षेत्र से ग्राम से सभी सामाजिक बंधुओं पधारे सामाज बंधुओं से अपील की जाती है कि सभी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।