24 फरवरी 2020, भोपाल, रिद्धिमा
आईफ़ा अवार्ड के लिये प्रशासनिक तैयारियां शुरू
इंदौर में मार्च के महीने में होने वाले प्रतिष्ठित आईफ़ा अवार्ड की प्रशासनिक तैयारियां आरंभ हो गई है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कमिश्नर कार्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से बीआरटीएस रोड, रिंग रोड, बाईपास सर्विस रोड और सुपर कॉरिडोर को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। शहर में आने वाले मेहमानों के लिए आवास व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। आयोजक कंपनी द्वारा शहर के कुछ बड़े होटलों को फ़िल्म स्टार्स के लिए आरक्षित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश पर केंद्रित पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित फ़िल्मे चलती रहेगी। इस आयोजन में आने वाले फ़िल्म स्टार्स महाकालेश्वर और खजराना गणेश मंदिर के दर्शन करने हेतु जाएंगे। इसके लिए भी अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।