24 फरवरी 2020 भोपाल रिद्धिमा
प्रेमी जोड़े के साथ ग्रामीणों ने की बेरहमी, वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने उनके बाल भी काट दिए।
नसरुल्लागंज के कोठरा में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इसमें एक प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट की जा रही है।
दरअसल, रेहटी थाना क्षेत्र के कोठरा गांव में एक प्रेमी जोड़े के साथ ग्रामीणों ने बीच चौराहे पर मारपीट की। कई लोग तमाशा देखते रहे, मगर किसी ने उसके प्रेमी को छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। बताया जा रहा है कि यह घटना 4 दिन पूर्व की है। किसी ग्रामीण ने पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया था, जिसका वीडियो अब वारयल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आए और कार्रवाई की बात कही गई है।
शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आने लगी है। किसी के भी मौलिक अधिकारों का हनन आसानी से किआ जा रहा है।
एक प्रेमी युगल जो अपनी मर्ज़ी से बाहर घूमने जाते है उनके साथ इस तरह से मारपीट की जा रही है जिसका बीचबचाव भी नही किया गया। ओर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। लड़की को इस तरह बदनामी मे डाल दिया गया। यही उन दोनों का कुसूर है कि वह प्रेम मे है।
यह एक पारिवारिक दो परिवार के बीच भी सुलझ सकने वाला मामला था अगर किसी को समस्या थी तो परिवार जन को सूचित किया जा सकता था न कि खुद ही दोनों की बेरहमी से पिटाई कर बदनामी मे डाल दिया।