4 फरवरी 2020,
अवैध रेत से भरे 4 डंफर जप्त
![](https://agrtanews.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200204-WA0083-768x1024.jpg)
पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशन में जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 4/2/20 को थाना शाहगंज पुलिस ने ग्राम बकतरा से जा रहे डंपर क्रमांक एमपी 04 एचसी 8738 एमपी 04एच ई 88 38 यूपी 91 टी 3393 एमपी 38 एच 3509 को रोककर चेक करने पर मौके पर बिना रायल्टी के पाए गए कब्जे में लेकर सुरक्षार्थ थाने में खड़ा करवाया। आवश्यक कार्रवाई हेतु खनिज शाखा सीहोर को प्रतिवेदन भेजा।
![](https://agrtanews.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200204-WA0084-1024x768.jpg)
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह पटेल, उपनिरीक्षक भरत कटारा, उप निरीक्षक दीपक जामोद उप निरीक्षक अनिल डोडिया सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र उईके , आरक्षक मोनू त्यागी, नरेंद्र, महिला आरक्षक सीमा सैनिक विष्णु भार्गव ,गणेश व रसूल की सराहनीय भूमिका रही ।