4 फरवरी 2020, इछावर, जलील खान
शिक्षकों ने पेश की मानवता की अनूठी मिसाल
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए शिक्षकों ने जनसहयोग कर दी 50 हजार की राशी
इछावर – आज के इस दौर मे लोगों मे जहां सामाजिक और नेतिक मूल्यों का पतन हो रहा है , वहीं दीवड़िया स्कूल के शिक्षकों ने मानवीय संवेदना की एक अनूठी मिसाल पेश की है। इसके तहत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के उपचार के लिए शिक्षकों ने जनसहयोग कर करीब 50 हजार रुपये की राशी एकत्रित कर घायल के परिजनों को दी।
शिक्षकों की इस पहल से हादसे का शिकार उक्त व्यक्ति का समुचित उपचार शुरू हो पाया है। साथ ही शिक्षकों की यह पहल क्षेत्र में मिसाल बनी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार इछावर जनपद शिक्षा केंद्र के दीवड़िया संकुल के तहत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल रामदासी में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ श्री राम मालवीय रविवार की रात को एक सडक़ हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल मेँ भर्ती कराया गया लेकिन गभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया । जहां परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका समुचित उपचार आरंभ नहीं हो पा रहा था इसकी जानकारी जब संकुल प्राचार्य गोरीशंकर श्रीवास्तव को मिली तो उन्होंने संकुल के शिक्षकों से जनसहयोग की अपील की , ओर देखते ही देखते चंद घंटों में ही करीब 50 हजार रुपये की राशि एकत्रित हो गई। इसके बाद प्राचार्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षक कमलसिंह मालवीय, सीएसी महेश मालवीय , इलियास खान और मोहन वर्मा ने भोपाल पहुंच कर उक्त राशी घायल के परिजनों को सोंपी साथ ही उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह चिंता न पूरा शिक्षक समुदाय उनके साथ है। शिक्षकों की इस अनुकरणीय पहल की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है। इस संबंध में संकुल प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने बताया कि घायल शिक्षक 6 वर्ष पहले ही नोकरी मे आया है । पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजन उनका समुचित ईलाज नहीं करवा पा रहे है । इस पर सभी शिक्षक साथियों ने अपनी स्वेच्छा नुसार आर्थिक सहायता की ओर देखते ही देखते करीब 50 हजार की राशी एकत्रित हो गई। इससे पीड़ित परिवार को कुछ मदद हो पाई।