539 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जप्त की गई।

13 जनवरी 2020, नसरुल्लागंज, दिव्यांश राठौर

नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर

मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब जप्त

नसरुल्लागंज पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई उक्त टीम को सूचना मिली की छिदगांव काछी ओर डीमावर के रास्ते से एक मारुति वैन क्र एम पी 04 बीए 3448 मैं अवैध शराब भरकर लाई जा रही है पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके मारुति वैन को पकड़ा और तलाशी ली गई तो 38000 हजार रुपये की 539 क्वार्टर देशी प्लेन शराब 97 लीटर जप्त की गई।

मारुति वेन मे आरोपी राहुल यदुवंशी पिता स्वर्गीय दलाल यदुवंशी निवासी डिमावर राकेश पिता बाबू पूरी गोस्वामी निवासी खडगांव आरोपी अभिषेक यादव पिता भीकाराम यादव खडगाव के द्वारा अबैध शराब भरकर लाई जा रही थी।

आरोपी से जब पूछा की इतनी शराब की पेटी कहां से ला रहे हो आरोपी ने बताया होशंगाबाद जिले से ला रहे धे क्योंकि नसरुल्लागंज के ठेकेदार नर्मदा घाट पर बेचने के लिए नहीं देते हैं इसलिए हमको इधर उधर से लाना पड़ती है। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 29/20 34 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर जो टीम गठित की गई उसमें नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान त्रिलोचन प्रसाद जय नारायण शर्मा करण जाट लोकेश कुमार आनंद गुर्जर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »