12 जनवरी 2020
आयुष्मान शिविर मे 666 का हुआ पंजीयन
नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के तहत शिविर को आयोजित किया गया जिसमें तहसील मुख्यालय नसरुल्लागंज अस्पताल मैं शिविर का आयोजन किया गया।
बीएमओ डॉ मनीष सरसवद ने बताया की पंजीयन 666 का हुआ। डॉक्टर की टीम ने मरीजों की संख्या 625 है बताई आयुष्मान कार्ड बनाए गए 94 जिसमें इलाज के लिए 79 मरीजों को सिहोर भेजा 3 मरीजों को हमीदिया हॉस्पिटल भेजा।
डॉक्टर उपस्थित रहे- डॉ मनीष सारस्वत, डॉ शानू सक्सेना, डॉक्टर रुक्मणी, डॉक्टर प्रफुल्ल, राहुल जाट, अभिषेक नरेडा, देवेंद्र, डॉक्टर शेफाली नागर डॉक्टर नीलेश गौर एसके राय बी डी सोलंकी द्वारा 600 लोगों का पंजीयन एवं इलाज किया गया।आयुष्मान कार्ड की विशेष रुप से उमाशंकर वर्मा सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज की व्यवस्था रही।