1 जनवरी 2020,
नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमलपानी में शिक्षकों की मनमानी
सेमलपानी कदीम के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी देखने को मिली। विद्यालय में 11:00 बजे तक लगे रहते हैं ताले लगता है इन शिक्षकों को देखने वाला कोई नहीं है। विद्यालय में 11:30 तक भी नहीं पहुंचते है पूरे शिक्षक 11:00 बजे तक विद्यालय की प्रार्थना शुरू होती है तो सिर्फ 3 शिक्षक ही प्रार्थना में दिखे बाकी के शिक्षको का कोई पता नही कब आते हैं और कब जाते हैं।
किसी को नहीं पता शिक्षा के मंदिर को इन शिक्षकों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना रखा है। अब सवाल यह उठता है कि इन शिक्षकों की मनमानी को देखने वाला कोई है या नहीं।
जब स्कूल में शिक्षक ईतनी लेट आते हैं तो बच्चों की क्लास कब लगाई जाती है क्या पढ़ाया जाता है और कब पढ़ाया जाता है यह देखने का विषय है।
बच्चों के पालकों का आरोप है कि यहां शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं और इसी तरह लेट आते हैं।शिक्षको की यह मनमानी रोज देखने को मिलती है।